कानपुर देहात:देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने गृह जनपद कानपुर देहात के पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति सबसे पहले 500 साल पुराने पथरी देवी मंदिर में दर्शन करेंगे. इस दौरान मंदिर में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हवन-पूजन भी करेंगे. सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पथरी देवी मंदिर को चारों तरफ से सील कर दिया है. बता दें कि जब भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गांव परौंख आते हैं तो सबसे पहले पथरी देवी मंदिर के दर्शन करते हैं.
हर मन्नत होती है पूरी:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पिता की इस मंदिर के प्रति खास आस्था थी. मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार वाजपेयी ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पिता मैकू लाल (मैकू कक्कू) पथरी देवी मंदिर में पूजा-पाठ किया करते थे. उनका मानना था कि इस मंदिर में जो भी मन्नत मांगी जाती है वो पूरी हो जाती है. आज कोविंद परिवार जो कुछ भी है, वो पथरी देवी माता का आशीर्वाद है. इसी लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इस मंदिर के प्रति खास आस्था रखते हैं.
500 साल से विराजमान हैं पथरी माता:पथरी देवी मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार वाजपेयी ने बताया कि पथरी माता यहां पर 500 साल से विराजमान हैं. मंदिर की विशेषता है कि जो व्यक्ति यहां सच्चे मन से पूजा और प्रार्थना करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है. पथरी देवी के आशीर्वाद से रामनाथ कोविंद आज देश के राष्ट्रपति हैं. पुजारी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आज देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पथरी देवी मंदिर में पूजा और हवन करेंगे.