उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति, पीएम मोदी 500 साल पुराने पथरी देवी मंदिर में करेंगे पूजा, कानपुर देहात का ये मंदिर है खा़स - Pathri Devi Kanpur dehat

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने गृह जनपद कानपुर देहात के पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति सबसे पहले 500 साल पुराने पथरी देवी मंदिर में दर्शन करेंगे.

pathri devi temple
pathri devi temple

By

Published : Jun 3, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 10:47 AM IST

कानपुर देहात:देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने गृह जनपद कानपुर देहात के पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति सबसे पहले 500 साल पुराने पथरी देवी मंदिर में दर्शन करेंगे. इस दौरान मंदिर में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हवन-पूजन भी करेंगे. सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पथरी देवी मंदिर को चारों तरफ से सील कर दिया है. बता दें कि जब भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गांव परौंख आते हैं तो सबसे पहले पथरी देवी मंदिर के दर्शन करते हैं.



हर मन्नत होती है पूरी:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पिता की इस मंदिर के प्रति खास आस्था थी. मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार वाजपेयी ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पिता मैकू लाल (मैकू कक्कू) पथरी देवी मंदिर में पूजा-पाठ किया करते थे. उनका मानना था कि इस मंदिर में जो भी मन्नत मांगी जाती है वो पूरी हो जाती है. आज कोविंद परिवार जो कुछ भी है, वो पथरी देवी माता का आशीर्वाद है. इसी लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इस मंदिर के प्रति खास आस्था रखते हैं.

परौंख गांव में पथरी माता मंदिर.


500 साल से विराजमान हैं पथरी माता:पथरी देवी मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार वाजपेयी ने बताया कि पथरी माता यहां पर 500 साल से विराजमान हैं. मंदिर की विशेषता है कि जो व्यक्ति यहां सच्चे मन से पूजा और प्रार्थना करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है. पथरी देवी के आशीर्वाद से रामनाथ कोविंद आज देश के राष्ट्रपति हैं. पुजारी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आज देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पथरी देवी मंदिर में पूजा और हवन करेंगे.

परौंख गांव के पथरी माता मंदिर में दर्शन करने उमड़ते हैं लोग.


राष्ट्रपति के पिता ने मंदिर को विकसित कराया:परौंख गांव के रहनिया चौक के पास स्थित पथरी देवी मंदिर के आसपास पहले नील की कोठियां थी. ग्रामीणों के मुताबिक पथरी माता यहां पर कई सौ वर्षों से विराजमान हैं, लेकिन तब मंदिर नहीं बना था. मंदिर को विकसित करने के साथ ही इसका चबूतरा राष्ट्रपति के पिता मैकू लाल (मैकू कक्कू) ने बनवाया था. इस काम में गांववालों ने भी मदद की थी. ग्रामीणों से चंदा लेकर मंदिर का चबूतरा बनवाया गया था.

परौंख गांव के पथरी माता मंदिर की जानकारी देते संवाददाता और मंदिर के पुजारी.

सीएम योगी भी कर चुके दर्शन और पूजा:राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बीते दिन 2 जून को सीए योगी आदित्यनाथ तैयारियों का का निरीक्षण करने परौंख गांद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ने पथरी देवी मंदिर गए थे और दर्शन करने बाद पूजा-अर्चना भी की थी. सीएम के अलावा मंत्री राकेश सचान समेत कई नेताओं ने भी पथरी देवी मंदिर में माथा टेका था.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 3, 2022, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details