कानपुर देहात : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अपने पैतृक गांव परौंख दौरा 2 जून को संभावित हुआ है. इसके बाद से ही न सिर्फ विकास कार्यों बल्कि सुरक्षा के इंतजामों को पुख्ता करने के लिए प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. बुधवार को कानपुर नगर के जोन आईजी प्रशांत कुमार और कमिश्नर राजशेखर ने परौंख गांव में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य चल रहे कार्यों का पहुचकर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गांव में बन रहे हेलीपैड, स्कूल परिसर, अंबेडकर पार्क, राष्ट्रपति के द्वारा बनवाया गया मंदिर और गांव की गलियों में घूम कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात देखे.
जनपद कानपुर देहात में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर 2 जून को आ सकते हैं. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल भी अपने गांव परौख का दौरा किया था. वहीं, राष्ट्रपति के अपने गांव में एक बार फिर आने के संभावित दौरे के बाद जिला स्तरीय व तहसील के आला अधिकारी परौंख गांव के कायाकल्प को बदलने में लगे हुए हैं. विकास कार्यों समेत राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं.
परौंख गांव में बने तालाब को भी अमृत सरोवर योजना के तहत चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है. साथ ही गांव में बने तालाब को विस्तृत और सुंदर बनाने के लिए जिले व तहसील के संबंधित अधिकारी खुद ही गांव में डेरा डाले हुए हैं. वहीं, तालाब के सुंदरीकरण के कार्य को जल्द पूरा कराया जा सके, इसलिए कई जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तेजी से सुंदरीकरण के कार्य को करने के लिए काम में लगी हुई हैं.