कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात के जिला अस्पताल को करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया था. जिला अस्पताल के ठीक सामने एक ट्रामा सेंटर भी बनकर खड़ा है, जो धीरे-धीरे बदहाल होता जा रहा है. इस ट्रामा सेन्टर को सपा सरकार में बनावाया था. उस समय तत्कालीन प्रभारी मंत्री और यूपी के ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने इसका लोकार्पण कर जनता की सेवा के लिए शुरू किया था.
नहीं बदली ट्रामा सेन्टर की स्थिति
सपा सरकार में इस ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण तो हुआ था, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते संचालित नहीं हो सका. सूबे में सरकार बदलने के बाद अकबरपुर के सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने एक बार फिर इस ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण किया था, जिसके बाद जनपदवासियों को इस ट्रामा सेन्टर के संचालित होने की आस जगी, लेकिन इस ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण दो बार होने के बाद भी न ट्रामा सेन्टर की स्थिति बदली और न ही बदला जनपद के स्वास्थ्य सेवाओं का हाल. नतीजतन करोड़ों की लागत से बना जिला अस्पताल और ट्रामा सेन्टर बदहाली की कगार पर पहुंच गया है.
दुर्घटना में होने वाली मौत
कानपुर देहात में दो नेशनल हाइवे होने के कारण साधारण मौत की अपेक्षा सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत की संख्या अधिक है. सड़क हादसों से हो रही मौत की संख्या में कमी लाने के मकसद और जिला प्रशासन की मांग पर तत्कालीन सूबे की सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के जिला अस्पताल के खाली स्थान पर ट्रामा सेन्टर बनाने का फैसला लिया था. फलस्वरूप 4 वर्षों में यह ट्रामा सेन्टर बनकर तैयार भी हो गया और इसका लोकार्पण भी किया गया.
संचालित नहीं हो सका ट्रामा सेन्टर
लोकार्पण के बाद जनपदवासियों को सड़क हादसों और कानपुर देहात से कानपुर रेफर होने वाले लोगों की मौत में कमी आने की आस जगी थी. समय बीतता गया, लेकिन न तो ट्रामा सेन्टर में संसाधन उपलब्ध हुए और न ही डॉक्टर, जिसके चलते ट्रामा सेन्टर संचालित नहीं हो सका.
सरकार बदली पर हालत नहीं
2017 में सूबे में सरकार बदली और योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कमान सभांली, जिसके बाद अकबरपुर के सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने यूपी दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर इस ट्रामा सेन्टर का दोबारा लोकार्पण किया. इस दौरान कानपुर देहात के चारों विधानसभा के विधायक और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद हुए थे.