उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: फूलन देवी हत्याकांड मामले ने लिया नया मोड़, न्यायालय से केस डायरी मिसिंग - केस डायरी मिसिंग

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में फूलन देवी बहुचर्चित नरसंहार बेहमई कांड पर शनिवार को न्यायालय में 38 साल बाद सुनवाई थी. केस डायरी मिसिंग होने की वजह से एक बार फिर से पीड़ितों को न्यायालय से 24 जनवरी की तारीख दे दी गई.

ETV Bharat
फूलन देवी हत्याकांड में न्यायालय से केस डायरी मिसिंग.

By

Published : Jan 18, 2020, 4:49 PM IST

कानपुर देहात:जनपद में शनिवार को बहुचर्चित फूलन देवी नरसंहार को लेकर फैसला आना था. न्यायालय से केस डायरी मिसिंग हो गई है, जिसके चलते शनिवार को फूलन देवी नरसंहार हत्याकांड केस ने एक नया मोड़ ले लिया है. एक बार फिर पीड़ितों को न्यायालय से तारीख दे दी गई है.

फूलन देवी हत्याकांड में न्यायालय से केस डायरी मिसिंग.

शनिवार 18 जनवरी 38 साल बाद बेहमई कांड पर सुनाई होनी थी और डकैती स्पेशल कोर्ट में बहस जारी थी. वादी राजा राम ने सिकन्दरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. 38 सालों से जिले की दस्यु प्रभावित डकैती कोर्ट में चल रही है, जिसकी शनिवार को सुनवाई होनी थी.

आज 38 साल बाद फैसला क्या आता है, जिसको लेकर सब की नजर बनी हुई थी. इस फैसले पर पूरे देश की मीडिया और आम लोग नजर बनाए हुए थे. लोगो की नजरें अपने टीवी के न्यूज चैनलों पर लगी हुई है. 38 साल बाद भी पीड़ितों को सिर्फ तारीख मिली है.


इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: 38 साल बाद बहुचर्चित फूलन देवी नरसंहार बेहमई कांड के फैसले की आई घड़ी

इस मामले में कोर्ट से केस डायरी मिसिंग हो गई है. अब कोई दलीलें व पच्छ नही बचा है, जिसको लेकर अब 24 जनवरी को तारीख दे दी गई है.
-राजू पोरवाल, डीजीसी, न्यायालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details