कानपुर देहात:जिले में मदर्स डे पर पुलिस के जवानों ने बेसहारा माताओं के लाल बनकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही सभी माताओं को तोहफे और मिठाइया बांटीं, जिससे सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे.
मदर्स डे: बेसहारा माताओं के लाल बने पुलिसकर्मी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
यूपी के कानपुर देहात में चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों ने मदर्स डे पर बेसहारा माताओं के लाल बनकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही सभी को तोहफे और मिठाइयां दीं, जिससे सभी माताओं के चेहरे खुशी से खिखिलाते नजर आए.
हम बात कर रहे हैं अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र रानियां चौकी क्षेत्र की. यहां के चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों ने मदर्स डे के अवसर पर अपने क्षेत्र की बेसहारा माताओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. साथ ही सभी में तोहफे और मिठाइया बांटीं. इस दौरान सभी माताएं बेहद खुश नजर आईं.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि मां आखिर मां होती हैं. चाहे वो अपनी हों या फिर किसी और की. इसी क्रम में हमने और चौकी इंचार्ज ने इन बेसहारा माताओं को सम्मान देकर आशीर्वाद लिया और मर्दस डे मनाया.