उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: एसपी के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों को मिली सुरक्षा किट - कोरोना वायरस

यूपी के कानपुर देहात जनपद में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जिले के सभी पुलिस थानों में पीपीई किट व अन्य सामान वितरित किया गया.

पुलिसकर्मियों को मिली सुरक्षा किट
पुलिसकर्मियों को मिली सुरक्षा किट

By

Published : May 14, 2020, 1:53 PM IST

कानपुर देहातः कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में खौफ का माहौल है. ऐसे में केन्द्र व प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में कानपुर देहात जनपद में शनिवार को पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी पुलिस थानों में सैनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क वितरित किए गए.

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की सुरक्षा को लेकर उठाया कदम

कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है, वहीं यूपी में पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. इसी के चलते पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर शनिवार को कानपुर देहात जनपद के सभी पुलिस थानों में पीपीई किट बांटी गई.

इसे पढ़ें- आगरा सेंट्रल जेल के 10 बंदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, जेल प्रशासन में हड़कंप


इसके अलावा पुलिस कर्मियों को सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क भी दिए गए. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने थोड़ी राहत की सांस ली, और उन्होंने कहा कि अब कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी पुलिस कर्मी तैयार हैं. अब सभी पुलिस कर्मी पुख्ता इंतजाम के साथ कोरोना की जंग में डटकर मुकाबला कर सकेंगे.

जनपद में जितने भी पुलिसकर्मी लगे हुए हैं, पुलिस प्रशासन द्वारा उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते सभी पुलिसकर्मियों की समय समय पर जांच भी कराई जा रही है.

-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details