उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने किया पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दारोगा समेत 1 सिपाही घायल - कानपुर देहात क्राइम न्यूज

कानपुर देहात में देर रात पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक दारोगा समेत एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें गंभीर हालत में कानपुर नगर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पुलिस टीम जिले के भिखदेव कहिंजरी गांव में मामूली विवाद मामले में समझौता कराने पहुंची थी.

पुलिस टीम पर जान लेवा हमला.
पुलिस टीम पर जान लेवा हमला.

By

Published : Mar 21, 2021, 1:53 AM IST

कानपुर देहातः जिले में देर रात उस वख्त सनसनी फैल गई, जब दबंग रफीक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. हमले में चौकी इंचार्ज की पिस्टल और सिपाही की बंदूक भी गांव के दबंगो ने छीन ली. वहीं इस हमले में कहिंजरी चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह और सिपाही समर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें गम्भीर हालत में कानपुर नगर के लिए रेफर किया गया. इस घटना को अंजाम देने वाले हमलावर फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला.

महिला उत्पीड़न की शिकायत मिली थी पुलिस को

मामला जनपद के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भिखदेव कहिंजरी गांव का है. जहां पर रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने जिले में दौरे पर आईं महिला आयोग की सदस्य को अपने पति पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सौंपा था. इस मामले में दारोगा गजेंद्र पाल आरक्षी समर के साथ मौके की जांच पड़ताल करने गए थे. इस दौरान पीड़िता के पति रफीक ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे चौकी प्रभारी और आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-फायरिंग करने वाले थे खास लोग, इसलिए नहीं हो रही थी कार्रवाई

दारोगा की छीनी पिस्टल

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दारोगा को गंभीर चोटें लगी हैं, जिनका उपचार चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में एडीजी कानपुर ने जाकर घायल दारोगा और सिपाही के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स समेत पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंच गए. एसपी देहात केशव कुमार के अनुसार कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. एसपी देहात ने बताया कि इस मारपीट के दौरान दारोगा की पिस्टल भी आरोपी ने छीन ली थी. इसकी भी तलाश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details