कानपुर देहातः जिलेउस वख्त हड़कम मच गया, जब एक पुलिसकर्मी ने एक युवती की सरेराह बेहरहमी से पिटाई कर दी. आरोप है कि शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने युवती से घर से पानी लाने को कहा तो युवती ने इनकार कर दिया. उसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मी ने वहीं पर युवती को बेहरहमी से पीटना चालू कर दिया. इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई और पुलिसकर्मी मौके से भाग गया.
मामला जनपद कानपुर देहात के आमरहट थाना क्षेत्र के महटौली गांव का है. जहां पर एक मामले की जांच करने गई पुलिस टीम ने शराब के नशे में युवती की पिटाई कर दी. आरोप ये है कि पुलिसकर्मी ने युवती से शराब पीने के लिए पानी और गिलास मांगी थी. पानी और गिलास नहीं देने पर गुस्से में वर्दीधारी ने युवती की जमकर पिटाई कर दी.