उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गया जेल - कानपुर देहात पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

यूपी के कानपुर देहात में अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करने वाले गैंग पर शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है.

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला.
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला.

By

Published : Sep 25, 2020, 9:38 PM IST

कानपुर देहात:जनपद में वीडियो बनाकर प्रेमी युगल को ब्लैकमेल करने वाले गैंग पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी को माती स्थित कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले से संबंधित वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है.

आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने दी थी तहरीर
कानपुर देहात पुलिस इस मामले में शामिल और लोगों को वीडियो के माध्यम से चिह्नित करने का प्रयास कर रही है. आईपीएस अमिताभ ठाकुर की तहरीर पर हनुमान नगर, असालतगंज रसूलाबाद के प्रमोद यादव और मायाराम निवादा के अंकित वर्मा पर दुष्कर्म, छेड़छाड़, धमकाने, धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं उसका साथी अंकित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश के लिए लगातार अभियान चला रही है.

एसपी को दिए थे 19 वीडियो
बता दें कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने रसूलाबाद क्षेत्र में एक ऐसा गिरोह सक्रिय होने की बात कही थी, जो सुनसान क्षेत्र में मिलने वाले प्रेमी युगलों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता है. इसके बाद गिरोह के लोग युवतियों के साथ दुष्कर्म करते हैं. अमिताभ ठाकुर ने साक्ष्य के तौर पर 19 वीडियो भी कानपुर देहात के एसपी केशव कुमार चौधरी को उपलब्ध कराए थे.

पीड़िताओं का हो सकता है मेडिकल टेस्ट
एसपी के निर्देश पर सीओ रसूलाबाद रामशरण सिंह ने जांच की तो वीडियो सच पाए गए है. वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित करने का काम तेजी से चल रहा है. सीओ रामशरण सिंह ने बताया कि आरोपी प्रमोद को कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में पीड़ित युवतियों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details