कानपुर देहात : जिले में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर पुलिस कप्तान पूरे एक्शन मूड में दिख रहे हैं. सड़क पर घूम रहे शोहदों को सबक सिखाने के लिए उन्होंने जिले के पुलिस अफसरों को एक बार फिर से सक्रिय किया है. इसके चलते जिले के रसूलाबाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम सक्रिय दिखाई दी. टीम ने कस्बे में जगह-जगह युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं एंटी रोमियो टीम को देख सड़क पर घूम रहे रोमियो में हड़कंप मच गया. स्कूल कॉलेज के पास जमघट लगाए लोग भागते हुए नजर आए. इस दौरान थाना पुलिस ने कई नवयुवकों से पूछताछ की, साथ ही उन्हें हिदायत भी दी.
कानपुर देहात : एक्शन मूड में दिखी पुलिस, चलाया एंटी रोमियो अभियान - कानपुर देहात पुलिस
जिले में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एक बार फिर पुलिस अधीक्षक सक्रीय दिख रहे हैं. सड़क और कॉलेजों के आस-पास घूम रहे शोहदों को सबक सिखाने के लिए पुलिस पूरे एक्शन मूड में दिखी. वहीं पुलिस को देख मनचले भागते नजर आए.
जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर रसूलाबाद कस्बे में एंटी रोमियो स्क्वाड ने स्कूल-कॉलेजों के पास जाकर घूम रहे लोगों से पूछताछ की. साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को खदेड़ा भी. एंटी रोमियो टीम प्रभारी राजीव कुमार की अगुवाई में ये अभियान चलाया गया. जिसमें रसूलाबाद कस्बे के बिल्हौर, झींझक, कानपुर एवं बेला सहित अन्य मार्गों में एंटी रोमियो टीम ने भ्रमण किया. इसके अलावा टीम ने बस स्टॉप, मार्केट, स्कूल, कॉलेज व टेंपो स्टैंड के पास पहुंचकर खड़े लोगों से उनके बारे में जानकारी जुटाई. साथ ही टीम ने स्नेहलता गुप्ता मेमोरियल डिग्री कॉलेज, झाऊलाल लाल पीजी महाविद्यालय में जाकर भी नवयुवकों से पूछताछ की. पुलिस की टीम को देख नवयुवक आंख बचाते नजर आए. इस अभियान के दौरान महिला आरक्षी सुनैना पाल, सिंधु, जॉनी मौजूद रहे.