उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: सचिन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो महिला समेत 3 गिरफ्तार - सचिन हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

कानपुर देहात में लापता बच्चे सचिन की हत्या कर शव जमीन में दफना दिया गया था. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिला समेत 3 लोगों की गिरफ्तारी की है.

etv bharat
सचिन हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Jan 8, 2020, 7:43 PM IST

कानपुर देहात:जिले के शिवली कोतवाली क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर गांव में 8 वर्षीय छात्र का गला काटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद शव को गांव से दो किमी. दूर दफना दिया गया था. कुत्ते गढ्ढे से मिट्टी खोदकर शव को बाहर खींचने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान वहां भेड़ चरा रहे किसानों की नजर पड़ गई, जिसकी सूचना उन लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस की शिनाख्त में शव हरिहरनाथ यादव के बेटे आनंद उर्फ सचिन का निकला. इस घटना में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो महिला समेत 3 लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है.

सचिन हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा.

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
21 नवंबर को सचिन एक तिलक समारोह से लापता हो गया था. पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी और बुधवार को जिला क्राइम ब्रांच टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक हत्या की मुख्य वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

सचिन हत्याकांड में कुल 5 लोग शामिल थे, जिसमें दो महिलाएं समेत 3 पुरुष, जिन्होंने इस पूरे हत्याकांड को मिलकर अंजाम दिया था. इन लोगों ने हत्या को अंजाम देने के बाद शव को गांव के बाहर दफना दिया था, इनकी गिरफ्तारी कर सभी को जेल भेज दिया गया है.
-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details