कानपुर देहात:उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपद में हाई अलर्ट जारी है. यूपी कॉप्स के जवान भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च कर रहे हैं, जिससे की जनपद में शांति व्यवस्था बरकरार रहे. जगह-जगह फोर्स तैनात की गई है.
कानपुर देहात में 24 घण्टे हाई अलर्ट पर पुलिस - भीड़-भाड़ वाले इलाकों में एस्ट्रा फोर्स तैनात
प्रदेश सरकार के आदेश पर कानपुर देहात जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है. पूरे जनपद के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है, जिससे अराजकतत्व बवाल और विरोध नहीं कर सके और शांति व्यवस्था बनी रहे.
संदीप कुमार, सीओ.
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में एस्ट्रा फोर्स तैनात
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ने प्रदेश के सभी जनपद अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद जनपद के अधिकारियों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-हम हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने में विश्वास नहीं करते: मायावती