कानपुर देहात:जनपद में धर्मकांटा मैनेजर ब्रजेश की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है. ब्रजेश पाल की लाश कुएं में मिली है. बीते 16 जुलाई की रात ब्रजेश का अपहरण किया गया था.
कानपुर देहात: ब्रजेश की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
यूपी के कानपुर देहात में ब्रजेश की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के बाबा और पिता ने कहा कि अगर पुलिस सही से इस पूरे मामले में काम करती तो आज मेरा लाल जिंदा होता.
मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव का है. ब्रजेश का अपहरण 12 दिन पहले नेशनल धर्मकांटा से हुआ था. नेशनल धर्मकांटा पर ब्रजेश मैनेजर के पद पर काम किया करता था. अपहरण के दूसरे ही दिन अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी. साथ ही कहा था कि पुलिस को सूचना दी तो ब्रजेश की हत्या कर दी जाएगी. परिजनों ने जिले की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस की लापरवाही के चलते उनके बेटे की जान चली गई. ब्रजेश की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया.
मृतक के बाबा और पिता ने कहा कि अगर पुलिस सही से इस पूरे मामले में काम करती तो आज मेरा लाल जिंदा होता. उल्टा परिजनों को ही पुलिस परेशान करने लगी थी. पुलिस से अपहरण किए गए बेटे के बारे में मेरे बेटों ने पूछा तो उनकी पिटाई कर दी गई. पुलिस की लापरवाही के चलते मेरे बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया.