कानपुर देहात: जिला पुलिस ने शुक्रवार को इंटरजोनल गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के 5 सदस्यों की शिनाख्त कर ली गई है. ये गैंग अपराध को अंजाम देने के लिए गोलीबारी भी करता था.
लूटपाट को देते थे अंजाम
कानपुर देहात में इंटरजोनल गैंग आतंक का पर्याय बन गया था. गैंग की वारदातों ने कानपुर देहात पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. ये गैंग लूटपाट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वारदात के दौरान विरोध करने पर ये अपराधी गोलीबारी कर देते थे.