कानपुर देहातः पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो सिर्फ शनिवार को चोरी करता था. यह गैंग सिर्फ स्कूल, कॉलेज आदि शिक्षण संस्थान को ही निशाना बनाता था क्योंकि रविवार को शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं, जिससे चोरी की घटना की जानकारी होने में देर लगे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक्स सामानों की बरामदगी की है और तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
लाखों का माल हुआ है बरामद
पुलिस की गिरफ्त आए आरोपी, गैंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. इस गैंग के सदस्य चोरी का दिन भी सिर्फ शनिवार निर्धारित किया है. ये गैंग चोरी की घटनाएं सिर्फ शिक्षण संस्थानों में ही करता था. इनका निशाना सिर्फ स्कूल, कॉलेज हुआ करता था ये गैंग सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ही गायब किया करता था. पुलिस को इस गैंग की लंबे समय से तालाश थी, जिसको आज लाखों के माल समेत सिकन्दरा थाना क्षेत्र की पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया.