उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद - अवैध शस्त्र फैक्ट्री

कानपुर देहात में बृहस्पतिवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. जिले की पुलिस और एसओजी टीम ने ऑपरेशन पाताल अभियान' के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

etv  bharat
आरोपी अनूप सिंह

By

Published : May 19, 2022, 9:33 PM IST

कानपुर देहातः जिले की पुलिस और एसओजी टीम ने बृहस्पतिवार को 'ऑपरेशन पाताल अभियान' के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी लंबे समय से अवैध असलाह फैक्ट्री चला रहा था. अवैध असलहों को बनाकर वह आसपास के जिलों में सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से काफी अवैध असलहे और असलहे बनाने का सामान बरामद किया है. ऑपरेशन पाताल अभियान के तहत जिले की एसओजी टीम ने इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.


दरअसल, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में आरोपी अनूप सिंह उर्फ सरदार अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाया करता था. वहीं, जिले की पुलिस ऑपरेशन पाताल चला रही है. पुलिस को इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री की सूचना गुप्त रूप से मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की एसओजी टीम ने छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे और असलहे बनाने का सामान बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जिला कारागार में भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया
पढ़ेंः शादी के 13 दिनों में हुए '13 करम', पत्नी ने तोड़ा 'धरम', हुई प्रेमी के साथ फरार

अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले में अपराध पर अंकुश लगाए जाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन पाताल अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि वह काफी लंबे समय से अवैध असलहे बनाकर बेचा करता था. यहां तक कि इससे शस्त्र लेने के लिए आसपास के जिले के लोग भी आया करते थे. इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करने वाली एसओजी टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details