कानपुर देहातः जनपद की पुलिस को शुक्रवार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई, जब महज 24 घंटे के अंदर हत्या के एक मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपी उसके हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे बरामद किए हैं. एसपी ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. वहीं. हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया.
Kanpur Dehat News: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन हत्यारोपी - कानपुर देहात की न्यूज
कानपुर देहात की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गांव के पास सेवक ईट भट्टे पर कच्ची ईट की पथाई का काम करने वाले दो मजदूर गुटों में मारपीट हो गई थी. इस घटना में एक मजदूर गुट के कल्लू, छोटे सिंह और महेश ने डंडों से दूसरे मजदूर गुट के तीन सगे भाइयों पर हमला बोल दिया था. इसमें जिला जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम आटा के रहने वाले गोविंद नारायण अहिरवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं उसके दो भाई कल्लू अहिरवार और सूरज अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस हत्या के आरोपी कल्लू, छोटे और महेश को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडों को भी बरामद किया गया है.
जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने पुलिस टीम को इस हत्याकांड का 24 घंटों के अंदर खुलासा करने के लिए 25 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जनपद में कानून का राज कायम रहेगा. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि तीनों हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की press conference रद, पढ़िए पूरी खबर