उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: गैंग सरगना समेत 3 गिरफ्तार, हाईवे पर चुराते थे डीजल

कानपुर देहात पुलिस ने गैंग सरगना समेत तीन डीजल चोरों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इनके दो साथी कार से भाग निकले. पकड़े गए आरोपियों से एक तमंचा, कारतूस व दो चाकू बरामद हुआ है.

etv bharat
पुलिस ने तीन डीजल चोरों को सरगना समेत किया गिरफ्तार.

By

Published : Oct 16, 2020, 10:41 AM IST

कानपुर देहात:अकबरपुर पुलिस ने वाहनों से डीजल चुराने वाले गैंग के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गैंग के दो साथी कार से भागने में कामयाब रहे. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और दो चाकू बरामद किया है. साथ ही गाड़ी, डीजल भरा एक केन और 17 खाली केन पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सभी को जेल भेज दिया है.

जिल में हाईवे पर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग सक्रिय हैं. डीजल की अवैध बिक्री गैंग सदस्यों की कमाई का जरिया है. गुरुवार को दारोगा विकल्प चतुर्वेदी और अनुराग पांडेय पुलिस बल के साथ हाईवे पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान बारा जोड़ पुल के पास पुलिस को देखकर कार समेत दो युवक भागने लगे. हालांकि पुलिस ने बिना देरी किए गाड़ी समेत तीन युवकों को दबोच लिया.

पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चुराने और बेचने का काम करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में से जितेंद्र सिंह उर्फ बंटी के पास से तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ. वहीं जालौन जिले के निवासी आशाराम उर्फ अजय के पास से चाकू और ज्ञान सिंह के पास से भी चाकू बरामद हुआ. पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने फरार हुए साथी जालौन के दीपू और रणवीर चंदेल बताए हैं.

कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि चुराया गया डीजल बरामदगी और शस्त्र अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. वहां से सभी को जेल भेजा गया है. फरार गैंग सदस्यों की तलाश कराई जा रही है. आरोपी आशाराम उर्फ अजय डीजल चुराने वाले गैंग का सरगना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details