कानपुरःजनपद कानपुर देहात में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने एक महिला के हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बीती 8 अगस्त को एक महिला का शव मिला था. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक की निगरानी में घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमें लगाई गई थीं.
महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को छानबीन में पता चला कि 8 अगस्त को जिस महिला का शव मिला, वह कानपुर की रहने वाली थी. मृतक महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी की गहनता से जांच शुरू कर दी. छानबीन के दौरान पुलिस को कई अहम सबूत मिले थे, जिनके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के हत्यारोपी दिवारी लाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्यारोपी के पास के मृतक महिला की बैंक पासबुक, आधार कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.
महत्वपूर्ण बातें-
- बीते 8 अगस्त को एक महिला का अकबरपुर थाना क्षेत्र में शव मिला था.
- मृतक महिला का अकबरपुर निवासी दिवारी लाल कोहरी से दोस्ताना संबंध था.
- संबंध बनाने से इनकार करने पर दिवारी लाल कोहरी ने की थी महिला की हत्या.