उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः संबंध बनाने से किया इनकार तो गला दबाकर की हत्या - कानपुर मर्डर

कानपुर देहात जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में बीती 8 अगस्त को एक महिला का शव मिला था. घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने खुलासा कर महिला के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पुलिस ने महिला के हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2020, 4:30 AM IST

कानपुरःजनपद कानपुर देहात में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने एक महिला के हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बीती 8 अगस्त को एक महिला का शव मिला था. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक की निगरानी में घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमें लगाई गई थीं.

महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को छानबीन में पता चला कि 8 अगस्त को जिस महिला का शव मिला, वह कानपुर की रहने वाली थी. मृतक महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी की गहनता से जांच शुरू कर दी. छानबीन के दौरान पुलिस को कई अहम सबूत मिले थे, जिनके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के हत्यारोपी दिवारी लाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्यारोपी के पास के मृतक महिला की बैंक पासबुक, आधार कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

महत्वपूर्ण बातें-

  • बीते 8 अगस्त को एक महिला का अकबरपुर थाना क्षेत्र में शव मिला था.
  • मृतक महिला का अकबरपुर निवासी दिवारी लाल कोहरी से दोस्ताना संबंध था.
  • संबंध बनाने से इनकार करने पर दिवारी लाल कोहरी ने की थी महिला की हत्या.

आपसी विवाद के चलते युवक ने की थी महिला की हत्या

जनपद कानपुर देहात में बीते 8 अगस्त को एक महिला की हत्या कर दी गई थी, इस घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि बीते 8 अगस्त को थाना अकबरपुर क्षेत्र में महिला का शव मिला था. मृतक महिला कानपुर की रहने वाली थी, जिसका अकबरपुर निवासी दिवारी लाल कोहरी से दोस्ताना संबंध था. संबंध बनाने से इनकार करने पर दिवारी लाल कोहरी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को अकबरपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया था.

बीते 8 अगस्त को थाना अकबरपुर क्षेत्र में महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था. घटना की छानबीन के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थीं. हत्यारोपी दिवारी लाल कोहरी जो कि थाना अकबरपुर का रहने वाला है, इसका महिला से दोस्ताना संबंध थे. महिला शादीशुदा थी. इन दोनों का आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद दिवारी लाल ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में फेंक दिया था.

- अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details