कानपुर देहात: जिले में गुरूवार को पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों में टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से नकदी, ज्वैलरी एटीएम सामान सहित दो अवैध तमंचे बरामद किये हैं. इस अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना शराफत अली ने कहा कि वह ऐसी घटनाएं अपनी बेटी की शादी करने के लिए करता था.
टप्पेबाजी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों में टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया.
- पकड़े गए सभी लोग मध्यप्रदेश के भोपाल के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
- पकड़े गए पांचों आरोपी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
- एसपी ने बताया कि यह वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.
- उसी दौरान पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- इन आरोपियों के ऊपर भोपाल और अन्य जगहों पर कई मुकदमे दर्ज हैं.
- ये आरोपी कई सालों से फरार चल रहे थे.
- इस गिरोह के मुख्य सरगना शराफत अली की मानें तो वह ऐसी घटना अपनी बेटी की शादी करने के लिए करता था.