कानपुर देहात: जिले में गुरुवार को पुलिस ने एक इनामी गैंगस्टर रईस उर्फ रहीस को गिरफ्तार किया है. रईस लम्बे समय से पुलिस से भागता फिर रहा था. यह पेशेवर बदमाश अपराध की घटनाओं को कई जनपद में अंजाम दे चुका था. कानपुर देहात ही नहीं बल्कि आसपास के भी कई जनपदों की पुलिस इस इनामी अपराधी से परेशान थी.
कानपुर देहात: 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, भेजा जेल
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था. कई जिलों में गिरफ्तार बदमाश पर मुकदमे भी दर्ज थे.
कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. रईस एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अभियोग पंजीकृत हैं. आरोपी रईस उर्फ रहीस पुत्र कल्लू भट्टा बस्ती थाना दिबियापुर जनपद औरैया का रहने वाला है.
वहीं कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद के नेतृत्व में थाना रसूलाबाद पुलिस टीम ने गुरुवार को लहरापुर रोड भट्टा के पास गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया.