कानपुर देहात: जिले में गुरुवार देर शाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के आला अधिकारी और मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं को बुलाया गया. बैठक में जिले के अलग-अलग हिस्सों से मौलवी, मुस्लिम धर्म गुरु और जनपद के नामचीन आला हजरत बुलाए गए थे. बताया गया कि जनपद में अमन-चैन कायम रहे और लोगों के बीच भाईचारा बना रहे.
CAA लागू होने के बाद जिस तरह सभी जगह उग्र आंदोलन हुआ, तो वहीं कानपुर देहात में शांति कायम रहने पर जिलाधिकारी ने जनपद के आला हजरात को धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
झांसी में पुलिस ने कविता सुनाकर लोगों से की अमन चैन की अपील
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किसी तरह के संभावित विरोध-प्रदर्शन को रोकने के मकसद से गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान झांसी के एसएसपी डॉ. ओपी सिंह अलग ही अंदाज में दिखे. लोगों से अमन चैन की अपील करते हुए उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता सुनाई. एसएसपी ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा में रहती है और लोगों को पुलिस के दर्द को भी महसूस करना चाहिए.