उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पुलिस और दबंगों ने मचाया उत्पात, घटना CCTV कैमरे में कैद!

भोगनीपुर थाना क्षेत्र में दबंगों पर पुलिस के साथ मिलकर मकान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस अधिकारी मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

पुलिस और दबंगों पर साथ मिलकर तोड़फोड़ करने का आरोप.

By

Published : Jul 8, 2019, 7:00 PM IST

कानपुर देहात:जिले में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. भोगनीपुर थाने की पुलिस ने दबंगों से एक मकान में तोड़फोड़ करवाई. मौके पर दबंगों के साथ थाना पुलिस मौजूद रही, जिसके कारण पुलिस पर दबंगों के साथ मिलकर लूट का आरोप लगाया गया है. वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पुलिस और दबंगों पर साथ मिलकर तोड़फोड़ करने का आरोप.
जानें पूरा मामला-
  • मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बे का है.
  • दो दिन पहले दबंगों ने पुलिस के साथ मिलकर कब्जा दिलाने के नाम पर मकान में तोड़फोड़ की.
  • पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने पुलिस के साथ मिलकर तोड़फोड़ की और घर में दाखिल हुए.
  • इसके बाद घर में मौजूद सभी के साथ मारपीट और छेड़खानी की घटना को दबंगों ने अंजाम दिया.
  • इसके बाद पीड़ितों को मकान में कैद कर दिया.

वहीं पीड़ित परिवार जिले के अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई अधिकारी पीड़ितों की गुहार सुनने वाला नहीं है.

यह पूरा प्रकरण सामने आया है और वीडियो फुटेज भी है. जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-अनूप कुमार, एएसपी, कानपुर देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details