कानपुर देहात: विकास दुबे के सहयोगी आरोपी डब्बू की जमानत याचिका को स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया है. डब्बू पर आरोप है कि उसने जय बाजपेयी के साथ मिलकर बिकरू कांड में सहयोग किया था. डब्बू ने बिकरू में हुई घटना से पहले वहां रुपये और कारतूस पहुंचाए थे. इन सभी आरोपों को देखते हुए चौबेपुर थाने के तत्कालीन एसओ और सब इंस्पेक्टर की भी जमानत खारिज हो चुकी है.
दो जुलाई को हुआ था बिकरू कांड
आपको बताते चलें कि जनपद में बीते दो जुलाई को चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थीं. जिसमे सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी. इसी के चलते आर्य नगर के प्रशांत शुक्ला उर्फ डब्बू को पुलिस ने घटना के पहले विकास को रुपये और कारतूस पहुंचाकर उसकी मदद की थी.