उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: मुख्यमंत्री की इस योजना के तहत पुरोहित बनेंगे जनपद के लोग - कानपुर देहात में मुख्यमंत्री पुरोहित योजना

यूपी के कानपुर में पुरोहित योगसभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सीएम योगी की एक महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी गई. इस योजना के तहत लोगों को संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

etv bharat
कानपुर देहात में बनेगा पुरोहित योजना का केंद्र.

By

Published : Jan 31, 2020, 2:59 AM IST

कानपुर देहात: जिले में गुरुवार को पुरोहित योगसभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी 'पुरोहित योजना' के मद्देनजर हुआ. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में चार केंद्र बनाए जाएंगे. जहां संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसका एक केंद्र कानपुर देहात में भी बनेगा.

कानपुर देहात में बनेगा पुरोहित योजना का केंद्र.
  • कानपुर देहात के बढ़पुर इंटर कॉलेज में पुरोहित योगसभा का आयोजन किया गया.
  • यह आयोजन सीएम योगी की महत्वाकांक्षी पुरोहित योजना के मद्देनजर हुआ.
  • इस योजना के तहत संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • योजना के तहत पूरे प्रदेश में चार केंद्र बनाए जाएंगे.
  • इन केन्द्रों में संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • कानपुर देहात में भी इस योजना के तहत एक केंद्र बनाया जाएगा.

सूबे के मुख्यमंत्री जी ने एक योजना चलाई है, जिसमें पुरोहित, योग, ज्योतिष और संस्कृत के बारे में लोग को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे लोग प्रशिक्षण लेकर विदेशों में भी रोजगार पा सकेंगे. वहीं जो लोग प्रदेश में रहना चाहते हैं, तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद उन लोगों को सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये का मानदेय हर महीने दिया जाएगा.
- डॉ. योगेश मिश्र, मण्डल सयोजक, पुरोहित योग

ABOUT THE AUTHOR

...view details