कानपुर देहात: जिले में गुरुवार को पुरोहित योगसभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी 'पुरोहित योजना' के मद्देनजर हुआ. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में चार केंद्र बनाए जाएंगे. जहां संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसका एक केंद्र कानपुर देहात में भी बनेगा.
- कानपुर देहात के बढ़पुर इंटर कॉलेज में पुरोहित योगसभा का आयोजन किया गया.
- यह आयोजन सीएम योगी की महत्वाकांक्षी पुरोहित योजना के मद्देनजर हुआ.
- इस योजना के तहत संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- योजना के तहत पूरे प्रदेश में चार केंद्र बनाए जाएंगे.
- इन केन्द्रों में संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- कानपुर देहात में भी इस योजना के तहत एक केंद्र बनाया जाएगा.