कानपुर देहात: जिले में आज दिनांक 14 अप्रैल को जिला कार्यालय अकबरपुर में अखिल भारतीय संत गाडगे धोबी महासभा कानपुर देहात के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिला अध्यक्ष बबलू भारती ने अपने परिवार के साथ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया.
साथ ही साथ गौतम बुद्ध एवं स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बबलू भारती ने बताया कि आज के दौर में भारत बहुत ही विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है. कोरोना वायरस जैसी बीमारी से हम सबको मिलकर लड़ना है और मार भगाना है.