उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: संत गाडगे धोबी महासभा के लोगों ने भी भीमराव आंबेडकर की मनाई जयंती - कानपुर देहात ताजा खबर

यूपी के कानपुर देहात में 14 अप्रैल को जिला कार्यालय अकबरपुर में अखिल भारतीय संत गाडगे धोबी महासभा के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

संत गाडगे धोबी महासभा के लोगों ने भी भीमराव आंबेडकर की मनाई जयंती.
संत गाडगे धोबी महासभा के लोगों ने भी भीमराव आंबेडकर की मनाई जयंती.

By

Published : Apr 14, 2020, 7:33 PM IST

कानपुर देहात: जिले में आज दिनांक 14 अप्रैल को जिला कार्यालय अकबरपुर में अखिल भारतीय संत गाडगे धोबी महासभा कानपुर देहात के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिला अध्यक्ष बबलू भारती ने अपने परिवार के साथ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया.

साथ ही साथ गौतम बुद्ध एवं स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बबलू भारती ने बताया कि आज के दौर में भारत बहुत ही विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है. कोरोना वायरस जैसी बीमारी से हम सबको मिलकर लड़ना है और मार भगाना है.

देश में लॉकडाउन होने के कारण पूरे भारतवर्ष में कहीं भी सामूहिक एकत्रित होकर कार्यक्रम न किए जाने की अपील भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपील की घर में रहकर ही बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करें. इस महामारी से हम सब पार पा सकें.

भारत के एक आम नागरिक से लेकर राष्ट्रपति तक संवैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्य करते हैं. हम सबको संविधान का सम्मान करते हुए राष्ट्र निर्माण में कार्य करना है, जिससे देश में अमन चैन कायम रहे.

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में पशु-पक्षियों की भूख मिटाने के लिए आगे आया यह संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details