कानपुर देहातःजल निगम की लापरवाही के चलते भोगनीपुर क्षेत्र के सुजौर गांव की पानी टंकी को तीन सालों से साफ नहीं कराया गया था. प्रदूषित पानी पीने से गांव के सैकड़ों ग्रामीण बीमार पड़ गए और दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और जल निगम दोनों सक्रिय हो गए हैं.
कानपुर देहातः जल निगम की लापरवाही से सैकड़ों ग्रामीण बीमार - people drinking polluted water in kanpur dehat
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जल निगम की लापरवाही के चलते सैकड़ों ग्रामीणों को संक्रमण बीमारी का शिकार होना पड़ा. गंदा पानी पीने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई. जिले के विभिन्न हिस्सों में संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
सुजौर गांव की पानी टंकी.
जल निगम की लापरवाही बन गई कहर
- प्रदूषित पानी पीने के बाद पूरे गांव के लोग बीमार पड़ गए.
- दो मासूम बच्चों को अपनी जान भी गवानी पड़ी.
- घटना के बाद हरकत में आए विभाग ने पानी की टंकी साफ करवाई, जिसमें भारी मात्रा में गंदा मलबा निकला.
- गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों को दवाईयां बांटी जा रही हैं.
- जिन ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है उन्हें एम्बुलेंस से पुखरायां सीएचसी और कानपुर नगर के लिए रेफर किया जा रहा है.
जांच से यही लग रहा है कि प्रदूषित पानी पीने से ही ग्रामीण बीमार हुए हैं. मरीजों का उपचार किया जा रहा है. दो बच्चों की मौत हो गई है.
-आदित्य सचान, डॉक्टर