कानपुर देहातःपुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर आजकल एक परिवार आमरण अनशन पर बैठा हुआ है. पिता का आरोप है कि उनके बेटे को एक साल पहले गांव के कुछ लोगों ने जहर खिलाकर मार डाला था. जब उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस आरोपियों को पकड़ लाई और छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस के सभी बड़े अफसरों की चौखट पर गुहार लगाई लेकिन न्याय नहीं मिला. इस वजह से मृतक के माता-पिता, भाई और बहन आमरण अनशन पर बैठे हैं. परिवार सीएम योगी से न्याय की गुहार लगा रहा है.
पूरा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पुर गांव का है. यहां के रहने वाले शिवपाल का आरोप है कि उनके बेटे बृजेश को रंजिश के चलते गांव के ही गुलाब सिंह और अन्य लोगों ने जहर खिलाकर मार डाला था. बेटे ने मरने से पहले फोन कर परिवार को आरोपियों के नाम बताए थे. उन्होंने थाने में रिपोर्ट भी लिखाई थी. आरोप है कि पुलिस आरोपियों को पकड़कर लाती है सुविधा शुल्क लेकर छोड़ देती है.