उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: 1 दिसम्बर से देश के सभी टोल प्लाजा पर बंद होगा 'हैंड टू हैंड कैश'

नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डारेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के सभी टोल प्लाजा पर लिया जाने वाला हैंड टू हैंड कैश बंद होगा और उसके जगह फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लागू किया जाएगा.

1 दिसम्बर से होगा फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन.

By

Published : Nov 19, 2019, 11:41 PM IST

कानपुर देहात:देश में सभी राज्यों में टोल प्लाजा पर 1 दिसंबर से फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लागू होने वाला है. नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डारेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के सभी टोल प्लाजा पर लिया जाने वाला हैंड टू हैंड कैश बंद होगा और उसके जगह फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लागू किया जाएगा.

फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर जहां पर एक ओर भारत सरकार नई पहल अपना रही है तो वहीं पर दूसरी और प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए पूरे भारत देश में एनएचआई 1 दिसम्बर से हैंड टू हैंड कैश सुविधा बंद करने जा रही है. अब सभी राज्यों के टोल प्लाजा पर फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होगा, जो कि चालकों के वाहन डायरेक्ट उनके बैंक एकाउंट से कनेक्ट होंगे, जिससे टोल प्लाजा डिजिटल तर्ज पर चलेगा.

1 दिसम्बर से होगा फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बांटा पम्पलेट
मंगलवार को एनएचआई कानपुर परिक्षेत्र प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल चौधरी ने बारा जोड़ टोल प्लाजा पर शिरकत की और आने जाने वाले सभी चालकों को पम्पलेट देकर 1 दिसम्बर को लागू हो रहे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी दी.

एनएचआई ने जारी किया आदेश
अगर आप भारत देश के किसी भी राज्य से गुजर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि नवंबर का माह खत्म होते ही 1 दिसंबर से पूरे भारत देश में लागू हो रहा है. एनएचआई कानपुर देहात के डायरेक्टर ने बताया कि आने वाले 1 दिसंबर से अगर किसी गाड़ी में फास्ट्रेक सुविधा नहीं है तो उन गाड़ियों को टोल प्लाजा से निकलने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि एनएचआई ने आदेश जारी किया है कि अब कैश प्रक्रिया बंद की जाय. अब पूरे देश में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्रक्रिया लागू की जाएगी.

उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया सभी टोल प्लाजा पर लागू होगी, जिससे कि देश के प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो सकेगा और देश डिजिटल प्लेटफार्म की दुनिया में बढ़ सकेगा.

भारत सरकार पिछले डेढ़ साल से कर रही कोशिश
जानकारी देते हुए एनएचआई के डीजीएम मनोज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार बहुत अच्छी शुरूआत करने जा रही है. जैसे की देश के सभी टोल प्लाजों पर अधिक जाम लगा रहता है और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं, क्योंकि किसी भी गाड़ी में फास्ट टेक नहीं लगा रहता.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार पिछले डेढ़ साल से कोशिश कर रही है कि सभी गाड़ियों में फास्ट टेक लग जाय, जिससे कि उन्हें किसी भी टोल पर रुकने की आवश्यकता नहीं है और नेट बैंकिंग के थ्रू लोगों को अब जाम से निजात मिलेगा और डीजल पेट्रोल भी लोगों का बचेगा.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर: NGT ने प्रदेश सरकार पर लगाया 10 करोड़ रुपये का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details