कानपुर देहात:जनपद के कुछ युवाओं ने ऑनलाइन कोरोना जागरूकता मुहिम की शुरुआत की है. जिसे लोगों का बढ़चढ़ कर समर्थन मिल रहा है. जिसके अंतर्गत अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इटावा के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रभावित होकर इस मुहिम के समर्थन में आए हैं.
इंडिया अगेंस्ट कोरोना
इंडिया अगेंस्ट कोरोना नाम से प्रारंभ की गई इस मुहिम के तहत वेबसाइट (www.indiaagainstcorona.org) के माध्यम कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, वेबसाइट पर वीडियो देखने और ऑनलाइन टेस्ट देने वाले प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट उसके मेल पर भेजा जा रहा है.
डीएम ने की थी सराहना
एक सप्ताह पहले डीएम राकेश कुमार सिंह ने कार्यालय में इस वेबसाइट को लांच किया था. उन्होंने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा था आज देश को ऐसे जागरूक युवाओं की आवश्यकता है.
संघ पदाधिकारी ने की तारिफ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इटावा के विभाग संघचालक अकबरपुर निवासी डॉ. रज्जनलाल मिश्र भी युवाओं की मुहिम से प्रभावित हुए और उनको अपने आवास पर बुलाकर स्वयं वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर प्रशिक्षण प्राप्त किया. उन्होंने युवाओं की इस पहल की प्रशंसा की और कहा की वो सभी से अपील करेंगे.
3000 से अधिक लोग किए गए जागरूक
मुहिम इंडिया अगेंस्ट कोरोना प्रारम्भ करने वाले अकबरपुर कस्बे के निवासी छात्र आयुष त्रिवेदी और आकाश दीक्षित ने बताया कि मात्र एक सप्ताह में अब तक 3000 से अधिक लोगों को वेबसाइट के माध्यम से प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया है. इस पूरी मुहिम को युवा अपने घरों से बैठकर संचालित कर रहे हैं.