कानपुर देहात: जनपद में इन दिनों सांड का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है. रसूलाबाद थाना क्षेत्र में सांड ने एक मजदूर पर हमला कर दिया. इस हमले से मजदूर की जान चली गई. कुछ दिन पहले ही सड़कों पर घूम रहे सांड ने एक किसान की जान ले ली थी.
ताजा मामला थाना रसूलाबाद क्षेत्र का है. यहां पर 45 वर्षीय राजकुमार कानपुर रोड के बरई झाल स्थित पुराने मकान पर पैदल जा रहे थे. इसी बीच पीछे से आए एक सांड ने उन पर जोरदार हमला कर दिया. वह बचने के लिए भागे, लेकिन सांड ने उन्हें सींगों पर उठाकर कई बार जोर-जोर से पटक दिया.
चीख पुकार सुन कर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर आए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और राजकुमार अपना दम तोड़ चुके थे. दिवंगत के बड़े भाई हरिश्चंद्र ने रसूलाबाद थाने में घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीण सुरेश कुमार, अजय सिंह, विमल ने बताया कि गांव के आसपास आवारा जानवरों का बहुत आतंक है. वे फसल चर लेते हैं. इससे नुकसान तो होता ही था, लेकिन अब लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई है. प्रशासन व नगर पंचायत को यहां पर इन जानवरों को पकड़ना चाहिए, वरना आगे भी अप्रिय हादसे होने का डर सभी को सता रहा है.