कानपुर देहात:जनपद में एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है. संक्रमित युवक का भाई पहले से ही कोरोना संक्रमित है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है. इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है. एक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कानपुर देहात में बड़े के बाद छोटा भाई भी कोरोना संक्रमित
यूपी के कानपुर देहात में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है, जिसमें 5 केस एक्टिव हैं.
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पूर्व के नेरा कृपालपुर में कोरोना पीड़ित व्यक्ति के भाई की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उक्त व्यक्ति जिला अस्पताल में क्वॉरंटाइन था, जिसे कन्नौज के तिर्वा में कोरोना अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. नेरा कृपालपुर गांव का निवासी मुंबई में मजदूरी करता था. बीते 4 तारीख को वह गांव आया था. गांव आने पर चिकित्सकों ने उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की बाद में सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. प्रशासन ने युवक को कन्नौज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया .
गांव में मरीज के संपर्क में आये परिजनों और कई अन्य ग्रामीणों के सैंपल लिए गए थे. नेरा कृपालपुर गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था. पूर्व में युवक के संपर्क में आये कई लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. शनिवार को आई रिपोर्ट के बाद संक्रमित युवक का छोटा भाई भी कोरोना संक्रमित पाया गया. प्रशासन ने पूरे इलाके को सील करवाते हुए भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के नेरा कृपालपुर गांव को बंद कर दिया. गांव के बाहर पुलिस तैनात है.