कानपुर देहात: जनपद में गुरुवार को दिनदहाड़े दो लुटेरे बाप-बेटे से एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना पर आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. लूट की पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही की लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर-माती मार्ग की है. जहां पर स्थित पीएनबी बैंक से नरिहा गांव निवासी करन सिंह अपने बेटे गौरव के साथ किसी काम से करीब 1 लाख रुपये निकालने आए थे. रुपये निकालने के बाद पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर बैंक से कुछ दूरी पर एक ठेले पर गोलगप्पे खाने लगे. तभी पीछे से आए एक बाइक पर सवार दो लुटेरे ने रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गए. लूट की घटना वहीं, पास में लगे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.