कानपुर देहात:जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र असालतगंज गांव के पास के एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. इसके चलते कार सवार पांच लोग तालाब में डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से क्रेन के माध्यम से कार को बाहर निकाला. इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कानपुर देहात: अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, 1 की मौत समेत 4 घायल - कानपुर देहात खबर
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. घटना में कार सवार पांच लोग तालाब में डूब गए. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.
अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार
अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार
- मामला जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र असालतगंज गांव के पास का है.
- जहां के रहने वाले सुरेश के यहां आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने जनपद औरैया के प्रमोद अपने पांच साथियों के साथ कार से पहुंचा था.
- इसके बाद प्रमोद और उसके साथी कार में सवार होकर लौट कर जा रहे थे.
- कार के कुछ दूरी चलने पर कार अनियंत्रित हो गई और तालाब में जा गिरी, जिसके चलते कारसवार सभी पांच मित्र तालाब में डूब गए.
- सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने क्रेन के माध्यम से कार को बाहर निकाला.
इस हादसे में प्रमोद की मौके पर मौत हो गई और इसके सभी साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.