कानपुर देहातः योगी सरकार ने जिले के छोटे, मध्यम और परंपरागत उद्योगों के विकास के लिए 'एक जनपद एक उत्पाद' योजना की शुरुआत की थी, लेकिन जनपद में अभी तक इस योजना को संचालित नहीं किया गया था. मंगलवार को डीएम ने बैठक कर इस योजना के लिए जनपद में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शिल्स (बर्तन) और प्लास्टिक आधारित उद्योग का चयन किया है, जिसमें जनपद के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन कर सकते हैं.
उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह ने बताया कि, जनपद में 'एक जनपद एक उत्पाद' के तहत यूटेन्शिल्स (बर्तन), प्लास्टिक आधारित उद्योग एवं व्यवसाय का चयन किया गया है. योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों व अन्य शिड्यूल बैंकों द्वारा वित्त पोषण किया जाएगा. इस योजना द्वारा आवेदकों को मार्जिन मनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी.