कानपुर देहात में अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा, दो घायल
यूपी के कानपुर देहात में तेज रफ्तार ट्रक ने गांव के एक युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक पलटने से चालक और परिचालक घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कानपुर देहात:जिले में थाना राजपुर क्षेत्र के पिटाकपुर गांव के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने गांव के युवक को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर और ट्रांसफार्मर में टक्कर मारते हुए पलट गया. ट्रक पलटने से चालक और परिचालक घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक के पिता उदयवीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा सुखवीर सिंह खेत में फसल की रखवाली के लिए जा रहा था, तभी पिटाकपुर-बकसौंधी संपर्क मार्ग पार करते समय राजपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक पास में खड़े ट्रैक्टर व ट्रांसफार्मर में टकरा गया. इससे ट्रैक्टर व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक पलट गया. जालौन के सिकरी रहमानपुर गांव निवासी चालक सोनू और परिचालक सुरजीत उर्फ भूरे गंभीर रूप से घायल हो गए. सुखवीर की मौत के बाद पत्नी आरती देवी, मां राम ढ़केली और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.
पिता उदयवीर ने बताया कि दो माह पहले ही सुखवीर की शादी 24 मई को हुई थी. बेटे की शादी लॉकडाउन में जालौन के अभैदेपुर गांव की आरती से हुई थी. सुखवीर की मौत की खबर मिलते ही आरती बेहोश हो गई. होश में आने के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.