कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. शराब के नशे में ट्रक चालक ने एक साथ सात लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं. चार लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है जिनको कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
कानपुर देहात: तेज रफ्तार ट्रक ने सात लोगों को कुचला, एक की मौत - the speeding truck crushed seven people
कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सात लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए हैं.
तेज रफ्तार ट्रक ने सात लोगों को कुचला.
क्या है मामला
- जिले के थाना भोगनीपुर क्षेत्र के ओहरोली शेख गांव के नेशनल हाइवे पर नमाजी अपनी नमाज अदा करने के बाद रोड किनारे डिवाइडर पार कर रहे थे.
- तभी अचानक से तेज रफ्तार ट्रक ने सात लोगों को कुचल दिया.
- एक की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है.
- पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है और चालक फरार हो गया है.
- मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.