उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SP के आदेश पर 9 नामजद और 50 अज्ञात बवालियों पर मामला दर्ज - कानपुर क्राइम

कानपुर देहात में मंगलवार को दो गाड़ियों में हुए टक्कर को लेकर खूब बवाल हुआ था. इसी मामले में पुलिस ने 9 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर बलवा और कारों को तहस-नहस करने का मामला दर्ज किया है.

9 नामजद और 50 अज्ञात बवालियों पर मामला दर्ज
9 नामजद और 50 अज्ञात बवालियों पर मामला दर्ज

By

Published : Dec 11, 2020, 11:38 AM IST

कानपुर देहातः पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने मंगलवार को हुए दो गाड़ियों की टक्कर के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में 9 नामजद, और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के आधार पर बवालियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं.

डेरापुर थाना, कानपुर देहात

ये है पूरा मामलाः
पूरा मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना इलाके का है. जहा मंगलवार को अमौली कुर्मियान गांव के ईंट-भठ्ठे के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई थी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इसके बाद बाइक सवार के साथियों ने मौके पर पहुंचकर जमकर बवाल किया था. उन्होंने कार में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही उनसे मिलने-जुलने वालों के घरों में भी घुसकर मारपीट की थी. डेरापुर थाने की पुलिस ने तहरीर मिलने पर जांच शुरू की थी. पुलिस के हाथ वीडियो लगने के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर डेरापुर पुलिस ने 9 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details