उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: कोर्ट में न्याय बंधु एप का शुभारंभ, जरुरतमंदों को मिलेगा लाभ - न्याय बंधु एप

कानपुर देहात जिला न्यायालय में शनिवार को न्याय बंधु एप का शुभारंभ किया गया. इस एप के माध्यम से जरुरतमंद लोग सीधा वकील से संपर्क कर सकेंगे. वहीं इससे कई कानूनी कामों में सहूलियत मिलेगी.

kanpur dehat court
जिला एवं सत्र न्यायालय कानपुर देहात

By

Published : May 23, 2020, 10:14 PM IST

कानपुर देहातः जिला न्यायालय में शनिवार को न्याय बंधु मोबाइल एप का हुआ शुभारंभ किया गया. इस एप से गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहूलियत मिलेगी. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के अधीन यह सेवा संचालित होगी.

न्याय बंधु एप के उपयोग की जानकारी प्रदान करने के लिए पूरे जनपद में प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उपरोक्त जानकारी देते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षी गर्ग ने बताया कि न्याय बंधु एप गरीब जरूरतमन्द लोगों, आवेदकों को एडवोकेट से सम्पर्क कर निःशुल्क कानूनी सेवा लेने में मदद करता है.

विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 के दायरे में आने वाला कोई व्यक्ति आवेदक हो सकता है. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क एवं त्वरित विधिक सहायता प्राप्त कराने हेतु जन साधारण को जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details