उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में नोडल अधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण - कानपुर देहात में कोरोना वायरस के कुल केस

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए नोडल अधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किया कि हर गरीबों तक खाना पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.

नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : May 16, 2020, 8:30 PM IST

कानपुर देहात: प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और कानपुर देहात के बनाए गए नोडल अधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में गरीबों के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को जांचा.

अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण
कोरोना वायरस का असर पूरे देशभर में तेजी से फैलता जा रहा है. इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव कोशिश भी कर रही है. लॉकडाउन में हर गरीब को अच्छा खाना मिले और कोई भूखा न रहे, जिसके लिए हर तहसील और नगर पंचायत स्तर पर सामुदायिक भोजनालयों की भी व्यवस्थाएं की गई हैं.

वहीं जनपद में शनिवार को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने तहसील मुख्यालय पर नगर पंचायत और तहसील प्रशासन के सहयोग से चल रहे सामुदायिक भोजनालय का निरीक्षण किया. वहां भोजन गुणवत्ता अच्छी पाए जाने पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने परगनाधिकारी अंजू वर्मा की तारीफ की. उन्होंने निर्देश दिया कि हरी सब्जी को बनाने से पहले गर्म पानी से धोने के साथ साफ-सफाई और सामाजिक दूरी का विशेष पालन करें. इसके साथ ही हर कर्मचारी मास्क अवश्य लगाए.

उन्होंने अधिकारियों से कहा की हर गरीब को हर हाल में भोजन उपलब्ध कराया जाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके बाद वरिष्ठ आईएएस अवस्थी ने नगर में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर झाऊ लाल महाविद्यालय और स्नेहलता डिग्री कॉलेज का भी निरीक्षण किया. वहां भी चाक-चौबंद व्यवस्था मिलने से सन्तुष्ट नजर आए.

अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने बताया की बाहर से आ रहे लोगों में 170 लोगों को स्नेहलता डिग्री कॉलेज और 64 लोगों को झाऊलाल महाविद्यालय में रखा गया है. वहां पर एक भी कोरोना से सम्बंधित मरीज नहीं पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details