उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

95 अपराधी एक साथ भेजे गए जेल, ऑपरेशन दस्तक के तहत हुई ये बड़ी कार्रवाई - simultaneously under Operation Dastak

कानपुर देहात में अपराध और अपराधियों की रोकथाम को लेकर एसपी स्वप्निल ममगाई ने ऑपरेशन दस्तक टू का आगाज कर दिए हैं. इस दस्तक ऑपरेशन के तहत पुलिस को पहले ही दिन 24 घंटों में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

etv bharat
एसपी स्वप्निल ममगाई

By

Published : May 16, 2022, 8:15 PM IST

कानपुर देहात: जिले में अपराध और अपराधियों की रोकथाम को लेकर एसपी स्वप्निल ममगाई (SP Swapnil Mamgai) ने ऑपरेशन दस्तक टू का आगाज कर दिए हैं. ऑपरेशन दस्तक के तहत उन अपराधियों पर लगाम लगाई जाएगी जो अपराध करके अपराधी मौका ए वारदात से फरार हो जाते हैं और पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर रहते हैं.

इसके तहत ऑपरेशन दस्तक चलाया गया है. इस दस्तक ऑपरेशन के तहत पुलिस को पहले ही दिन 24 घन्टों में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसके तहत जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक साथ 95 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंःज्ञानवापी में मिला शिवलिंग,कोर्ट ने जगह सील करने का दिया आदेश, CRPF करेगी सुरक्षा

वहीं, कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने etv भारत की टीम के साथ खास बातचीत करते हुए बताया कि इस तरह की बड़ी कार्रवाईयां जिले में अब तेजी से होती रहेगी ओर जिले को अपराध मुक्त बनाया जाएगा. देखा जाए तो उनका कहना था कि अगर अपराधी अपराध करके खुलेआम पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है तो वो समाज में लोगों के बीच भय व्याप्त करता है.

लोगों के बीच डर और दहशत अपनी कायम करता है, जिसके चलते जनपद कानपुर देहात में ऑपरेशन दस्तक चलाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को पहले दिन ही बड़ी कामयाबी मिली है. 95 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जिसमे दो बड़े इनामी अपराधी थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details