कानपुर देहात: रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब जमीनी विवाद में एक गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. इस संघर्ष में दोनों पक्षों से नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
दरअसल, पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. इस संघर्ष में दोनों पक्षों से नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए.