कानपुर देहात: जिले में परिवहन विभाग ने यातायात माह में एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत जनपद के सभी बाइक डीलरों के साथ मीटिंग करके यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा, जिससे वे 18 नवंबर से नए चालकों को यातायात के सभी नियमों के बारे में बता सकेंगे. इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस पहल में जनपद के सभी डीलर कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.
यातायात नियमों के लिए किया जाएगा जागरूक
जिले के बाइक डीलर सन्तोष ने बताया कि बाइक बेचने से पहले सभी नए चालकों को यातायात नियम के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उनकी सुरक्षा को लेकर हर वह नियम-कानून बताए जा रहे हैं, जिससे कि वह सुरक्षित रह सकें.