उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: यातायात माह में परिवहन विभाग की नई पहल - यातायात नियम

यूपी के कानपुर देहात में परिवहन विभाग ने यातायात माह में एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत जनपद के सभी बाइक डीलरों के साथ मीटिंग कर यातायात नियम के बारे में बताया जाएगा, जिससे वे 18 नवंबर से नए चालकों को यातायात के सभी नियमों के बारे में बता सकेंगे.

परिवहन विभाग लोगों को करेगा जागरूक.

By

Published : Nov 15, 2019, 11:48 PM IST

कानपुर देहात: जिले में परिवहन विभाग ने यातायात माह में एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत जनपद के सभी बाइक डीलरों के साथ मीटिंग करके यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा, जिससे वे 18 नवंबर से नए चालकों को यातायात के सभी नियमों के बारे में बता सकेंगे. इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस पहल में जनपद के सभी डीलर कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.

परिवहन विभाग लोगों को करेगा जागरूक.

यातायात नियमों के लिए किया जाएगा जागरूक
जिले के बाइक डीलर सन्तोष ने बताया कि बाइक बेचने से पहले सभी नए चालकों को यातायात नियम के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उनकी सुरक्षा को लेकर हर वह नियम-कानून बताए जा रहे हैं, जिससे कि वह सुरक्षित रह सकें.

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा
परिवहन विभाग के अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि आने वाली 18 नवंबर से 24 नवंबर तक सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा सप्ताह चलाया जाएगा, जिसमें जिले के सभी लोग भाग लेंगे. स्कूल कॉलेजों में जाकर रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों से जागरूक किया जाएगा. स्कूली छात्राओं में आर्ट प्रतियोगिता आयोजित कर कुछ अलग ढंग से यातायात माह के बारे में बताया जाएगा, जिससे सभी लोग जागरूक हो सकें.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर के बाद आगरा में मेट्रो का काम होगा शुरू : योगी आदित्यनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details