उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: रूरगांव स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हुआ लोकार्पण, उपचार के लिए अब नहीं करना होगा लंबा सफर - heath center in kanpur dehat

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में स्वास्थ्य उपकेंद्र रूरगांव का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे.

कानपुर देहात
रूरगांव स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन

By

Published : May 31, 2020, 3:03 PM IST

कानपुर देहात: जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से स्वास्थ्य उपकेन्द्र रूरगांव का लोकार्पण किया गया. इसके चलते अब वहां के ग्रामीणों को इलाज के लिए 35 किलोमीटर लंबा सफर नहीं तय करना पड़ेगा. अब सभी ग्रामीणों को उनके ही क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकेंगी.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत उपकेन्द्र रूरगांव का कृटिकल गैप्स, पंचायत निधि के द्वारा कायाकल्प के अंतर्गत कराये गये सौंदर्यीकरण का फीता काटकर लोकार्पण किया. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र का कराये गये सौंदर्यीकरण पर मुख्य विकास अधिकारी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह कार्य बहुत ही अच्छा कराया गया है.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शासन की यही मंशा है कि जो विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र आदि पुराने हो गए हैं, उनका कायाकल्प कराया जाए, जिससे कि वह नए रूप में दिखे. उन्होंने कहा कि उपकेन्द्र में वृक्षारोपण भी किया जाए, जिससे कि आने वाले लोगों को छाया आदि मिल सके. उन्होंने कहा कि इसकी देखभाल भी अच्छी तरीके से की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details