कानपुर देहात: ईद का त्योहार प्रेम और भाईचारे का त्योहार है लेकिन इस महामारी के समय में शारीरिक दूरी रखना ही सबसे अहम है. इसके चलते जिले के रसूलाबाद कस्बे के मौलाना गुलाम मुरसलीन ने समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग बाजारों में खरीददारी न करें. यदि हो सके तो इस महामारी के कहर से बचने के लिये घरों से बाहर न निकले. ऐसे समय उन जरूरतमंद लोगों की मदद करें जो भूखे हों और गरीबी के कारण अपनी ईद न मना पा रहे हों.
रसूलाबाद कस्बे के निवासी मौलाना गुलाम मुसरसलीन सिकोही ने मुसलमान भाई और बहनों से इल्तजा करते हुए कहा कि खुदा के वास्ते आप सभी ईद की खुशी के लिए नए कपड़े न खरीदें. अपनी अपनी मां और बहनों को बाजार जाने की इजाजत न दें क्योंकि खुदा के वास्ते इससे परहेज करें. वहीं रकम आप अपने जरूरतमंद करीबी व पड़ोसी को दे दें. अल्लाह आपसे बहुत खुश होगा. इस मुल्क में कोरोना बीमारी से निजात के लिए जो तरीका देश की सरकार ने दिया हैं, उस पर अमल करें.