उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईद पर जरुरतमंदों की करें मदद: मौलाना गुलाम मुरसलीन - कोरोना वायरस खबर

यूपी के कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे के मौलाना गुलाम मुरसलीन ने समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद में बाजारों में खरीददारी न करें. इस बार ईद घर पर रहकर ही मनाएं. जरूरतमंद और भूखे लोगों की मदद करें.

घर पर ईद का त्योहार मनाने की अपील
घर पर ईद का त्योहार मनाने की अपील

By

Published : May 21, 2020, 9:16 PM IST

कानपुर देहात: ईद का त्योहार प्रेम और भाईचारे का त्योहार है लेकिन इस महामारी के समय में शारीरिक दूरी रखना ही सबसे अहम है. इसके चलते जिले के रसूलाबाद कस्बे के मौलाना गुलाम मुरसलीन ने समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग बाजारों में खरीददारी न करें. यदि हो सके तो इस महामारी के कहर से बचने के लिये घरों से बाहर न निकले. ऐसे समय उन जरूरतमंद लोगों की मदद करें जो भूखे हों और गरीबी के कारण अपनी ईद न मना पा रहे हों.

रसूलाबाद कस्बे के निवासी मौलाना गुलाम मुसरसलीन सिकोही ने मुसलमान भाई और बहनों से इल्तजा करते हुए कहा कि खुदा के वास्ते आप सभी ईद की खुशी के लिए नए कपड़े न खरीदें. अपनी अपनी मां और बहनों को बाजार जाने की इजाजत न दें क्योंकि खुदा के वास्ते इससे परहेज करें. वहीं रकम आप अपने जरूरतमंद करीबी व पड़ोसी को दे दें. अल्लाह आपसे बहुत खुश होगा. इस मुल्क में कोरोना बीमारी से निजात के लिए जो तरीका देश की सरकार ने दिया हैं, उस पर अमल करें.

इसे भी पढ़ें-कानपुर पुलिस ने थाने पहुंचे व्यापारियों को पीटा

मौलाना गुलाम मुरसलीन ने कहा कि ईद के दिन खासतौर से मैं अपने मुसलमान भाइयों से अपील करता हूं कि घर में ईद मनाए. नमाज घर पर पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले न मिलें. बल्कि दूर से ही सलाम अर्ज कर ईद की मुबारकबाद लफ्जों से दें. ईद में न ही किसी से मुसाफा करें क्योंकि इस बीमारी की गिरफ्त में जो लोग आते हैं, वह सामाजिक नजदीकियों से आते हैं. साथ ही सब मिलकर के दुआ करें कि अल्लाह इस बीमारी को हमारे मुल्क से खात्मा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details