कानपुर देहात : जिले में एक बेटा अपनी मां की जान बचाते-बचाते खुद भी अपनी जान गंवा बैठा. दरअसल दोनों मां-बेटे रेलवे लाइन पार कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आती राजधानी एक्सप्रेस को मां की ओर बढ़ता देख बेटे ने उन्हें बचाने की कोशिश की. पर वह कामयाब नहीं हो सका और ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.
कानपुर देहात: मां को बचाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बेटा, दोनों की मौत - कानपुर देहात न्यूज
जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र में गांव गाडीमहेवा के रहने वाले वीरू और उनकी बुजुर्ग मां शनिवार को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने बताया कि दोनों मां बेटे डॉक्टर के यहां से लौट रहे थे, तभी पटरी पार करते समय यह घटना हुई. मां की जान बचाने के चक्कर में बेटा भी ट्रेन की चपेट में आ गया.
मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में गांव गाडीमहेवा का है. यहां रहने वाले वीरू सिंह जिनकी उम्र 46 साल है अपनी बुजुर्ग मां को ईलाज के लिए डॉक्टर के पास कानपुर ले गए थे. लौटते समय कानपुर देहात के झिझक रेलवे स्टेशन पर वह पटरी पार कर रहे थे कि मां चन्द कदम पीछे रह गई.
वीरू ने देखा कि अचानक से राजधानी ट्रेन तेजी से दौड़ती हुई मां की ओर बढ़ रही है. इसके बाद वीरू सिंह ने अपनी मां को बचाने के लिए हर मुमकिम कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके. इसी दौरान राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से मां के साथ वीरू की भी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.