कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र में गांव में साफ सफाई न होने के चलते डेंगू का प्रकोप फैल गया है. 20 से अधिक लोग इसके शिकार हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल सहित सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं एक महिला की डेंगू के चलते मौत हो गई, जिसके बाद स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन जागा. स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुंचकर लोगों की जांच करने सहित साफ सफाई की व्यवस्था कराने में लग गई.
एक ही गांव के 20 से ज्यादा लोग से डेंगू से प्रभावित
- मामला जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के भटौली गांव का है.
- जहां बारिश के बाद हुए जलभराव और साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने के कारण डेंगू ने अपना प्रकोप फैला दिया है.
- डेंगू ने 20 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.
- गांव में डेंगू से एक महिला मौत हो गई साथ ही कई लोग इस बीमारी से ग्रसित है.
- महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी जाग गया है.
- गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच करने के साथ ही उपचार शुरू कर दिया गया है.
- वहीं जिला प्रशासन ने गांव में फैली गंदगी को अति शीघ्र समाप्त करने के निर्देश ग्राम प्रधान सहित अधिकारियों को दिए हैं.