उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: एक ही गांव के 20 से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप - कानपुर देहात स्वास्थ न्यूज

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मौसम में आए अचानक बदलाव से संक्रामक बीमारियां फैलने लगी हैं. अकबरपुर तहसील क्षेत्र में गांव में साफ सफाई न होने के चलते डेंगू का प्रकोप फैल गया है. अकबरपुर तहसील क्षेत्र के गांव भटौली के 20 से अधिक लोग डेंगू के शिकार बताए जा रहे हैं.

एक ही गांव के 20 से ज्यादा लोग से डेंगू से प्रभावित.

By

Published : Oct 12, 2019, 6:30 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 7:15 PM IST

कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र में गांव में साफ सफाई न होने के चलते डेंगू का प्रकोप फैल गया है. 20 से अधिक लोग इसके शिकार हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल सहित सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं एक महिला की डेंगू के चलते मौत हो गई, जिसके बाद स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन जागा. स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुंचकर लोगों की जांच करने सहित साफ सफाई की व्यवस्था कराने में लग गई.

एक ही गांव के 20 से ज्यादा लोग से डेंगू से प्रभावित.

एक ही गांव के 20 से ज्यादा लोग से डेंगू से प्रभावित

  • मामला जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के भटौली गांव का है.
  • जहां बारिश के बाद हुए जलभराव और साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने के कारण डेंगू ने अपना प्रकोप फैला दिया है.
  • डेंगू ने 20 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.
  • गांव में डेंगू से एक महिला मौत हो गई साथ ही कई लोग इस बीमारी से ग्रसित है.
  • महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी जाग गया है.
  • गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच करने के साथ ही उपचार शुरू कर दिया गया है.
  • वहीं जिला प्रशासन ने गांव में फैली गंदगी को अति शीघ्र समाप्त करने के निर्देश ग्राम प्रधान सहित अधिकारियों को दिए हैं.

ग्रामीणों की मानें तो ग्राम प्रधान ने समय रहते साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते डेंगू जैसे मच्छरों का प्रकोप फैल गया है. गांव के लोग डेंगू बुखार के शिकार हो गए हैं, जिसके चलते एक महिला की मौत होने के साथ ही 20 से अधिक लोग जिंदगी और मौत के बीच अस्पतालों में जंग लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मासूम से दुष्कर्म मामले में पुलिस और न्यायालय ने दिखाई तत्परता, 23 दिन में आया फैसला

मौके पर पहुंचे अकबरपुर एसडीएम आनंद कुमार को ने गांव का स्थलीय निरीक्षण भी कराया. भटौली गांव पहुंचे एसडीएम अकबरपुर ने ग्राम प्रधान को गांव में शीघ्र सफाई कराने की कड़ी चेतावनी दी. वहीं स्वास्थ्य टीम से मरीजों की स्थिति की जानकारी भी ली. यही नहीं मरीजों की संख्या की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. वहीं गांव के निरीक्षण के बाद एसडीएम अकबरपुर ने रूरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, लेकिन जिला प्रशासन की और से पहुंचे एसडीएम अकबरपुर महिला की मौत को डेंगू की वजह से होना नहीं मान रहे हैं.

Last Updated : Oct 12, 2019, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details