कानपुर देहात/कौशांबीः भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर देहात की भोंगनीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विनोद कटियार काटकर राकेश सचान को प्रत्याशी बनाया है. जैसे ही विनोद कटियार की टिकट कटने की खबर उनके समर्थकों को पता चली तो वह भाजपा कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और राकेश सचान का खुलकर विरोध किया. बीजेपी विधायक विनोद कटियार के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बाहरी व जिलाबदर, गुंडा प्रत्याशी नहीं चाहिए.
कौशांबी में सपा प्रत्याशी पूजा पाल का नाराज सपाइयों ने फूंका पुतला
वहीं, प्रयागराज शहर पश्चिमी की पूर्व विधायक पूजा पाल को कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा सीट से सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है. पूर्व विधायक पूजा पाल के चायल विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद जिलेभर के सपाइयों में बेहद नाराजगी जताई जा रही है. नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी पूजा पाल का पुतला फूंका कर प्रत्याशी बदलने की मांग की. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि प्रत्याशी बदला नहीं गया तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पूजा पाल का नाम उनके पति इलाहाबाद शहर पश्चिमी के बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के बाद चर्चित हुआ था.
धूमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे राजू पाल ने 2004 के चुनाव में शहर पश्चिमी सीट पर सपा उम्मीदवार अशरफ को हराकर सनसनी फैला दी थी. कुछ ही महीने बाद 25 जनवरी 2005 को राजू पाल के काफिले को सुलेम सराय में जीटी रोड पर रोककर गोलियों की बौछार की गई. जिसमें राजू पाल समेत तीन लोग मारे गए. इस मामले में अतीक और अशरफ को अन्य शूटरों समेत हत्याकांड का आरोपित बनाया गया. शादी के नौ दिन बाद ही पति के कत्ल के बाद 2007 में हुए चुनाव में पूजा पाल ने बसपा के टिकट पर जीत हासिल की. पूजा दो बार इस सीट पर जीतीं मगर 2017 में हार गईं. इसके बाद वह फिर इन्होंने दल बदला और सपा में शामिल हो गईं. अब सपा ने उन्हें चायल सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.