कानपुर देहात:जिले में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने वृद्ध को धारदार हथियार से मारते हुए घायल कर दिया, उसके बाद गोली मार दी. मौके पर लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. वृद्ध को घायल स्तिथि में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वृद्ध को मारी गोली
मामला कानपुर देहात के रुरा थाना क्षेत्र के मंडौली गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले नत्थू लाल की गांव के सेठ संजय, बैंगर और अन्य लोगों से पुरानी जमीनी रंजिश चल रही थी. परिजनों की मानें तो इन लोगों ने पहले वृद्ध को पिटाई की. इसके बाद उन पर कई राउंड गोली चलाई गई, जिससे उनकी मौत हो गई.