उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का विरोध करना किशोरी को पड़ा भारी, दबंगों ने काट डाली नाक - Officer Akbarpur Prabhat Kumar

कानपुर देहात में एक किशोरी ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दबंगों ने उसकी नाक और कलाई काट दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

etv bharat
किशोरी से छेड़छाड़

By

Published : Jun 30, 2022, 9:06 PM IST

कानपुर देहात: जनपद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. थाना रूरा क्षेत्र के एक गांव के दबंगों ने युवती को जबरन उठाने का प्रयास किया. जब वह वारदात को अंजाम देने में नाकाम साबित हुए तो उन्होंने किशोरी की नाक और कलाई काट दी. जिससे किशोरी बुरी तरह से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घर को सुनसान देखकर दुष्कर्म के इरादे से क्षेत्र में रहने वाला दबंग गोलू अपने साथियों के साथ घर में घुसा और किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब किशोरी ने घटना का विरोध किया तो उन दबंगों ने धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया. इस दौरान किशोरी की नाक काट डाली. जिसके बाद दर्द से चिल्ला रही किशोरी की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-अदालतों में लंबित मुकदमों को लेकर चीफ सेक्रेटरी सख्त, बनाई ये नई व्यवस्था

आनन-फानन में किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. क्षेत्राधिकारी अकबरपुर प्रभात कुमार का कहना है कि किशोरी की नाक में फ्रैक्चर हुआ है. परिजनों की तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details