कानपुर देहात: जनपद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. थाना रूरा क्षेत्र के एक गांव के दबंगों ने युवती को जबरन उठाने का प्रयास किया. जब वह वारदात को अंजाम देने में नाकाम साबित हुए तो उन्होंने किशोरी की नाक और कलाई काट दी. जिससे किशोरी बुरी तरह से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घर को सुनसान देखकर दुष्कर्म के इरादे से क्षेत्र में रहने वाला दबंग गोलू अपने साथियों के साथ घर में घुसा और किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब किशोरी ने घटना का विरोध किया तो उन दबंगों ने धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया. इस दौरान किशोरी की नाक काट डाली. जिसके बाद दर्द से चिल्ला रही किशोरी की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए.